दोहरे --लाभ

दोहरेलाभ से तत्प्प्रय शायद झारखण्ड के पत्रकार आन्विग्य नही होगे.झारखण्ड मैं दोहरेलाभ का मतलब ये होता है की एक साथ दो दो जगह काम करना यानि ये कहा जाय की यदि आप आखबार मैं काम करने के साथ साथ कही और जॉब कर रहे हैं जैसे सरकारी नौकरी मैं कही आप हैं या प्राइवेट जॉब मैं काम कर रहे हो इस आप को दो फायदा होगा एक तो प्रव्हधन मैं आप का दबदबा होगा और दो दो जगह से सलारी पाओगे फुल !लकिन इस से सबसे ज्यादा घटा किसी को होता है वो पत्रकारों को जो फुल टाइम इस पर निर्भर रहते हैं वो बेचारे बेचारे ही रह जाते हैं.वो चाह कर भी आछा काम कर नही पाते!क्यो वो जानते हैं की यदि मैं फुल टाइम काम करना मैं भी उतना ही बेतन और पार्ट टाइम काम करनेवाले को भी उतना ही बेतन !और तो और पार्ट टाइम मैं जो काम करते हैं उनकी बोली सुना जाय-------पत्रकारिता से मेरा घर नही चलता पत्रकारिता तो मैं शोक से करता हु ?मैं शोक से करने वाले उन पार्ट टाइम पत्रकारों से ये जानना चाहता हु की शायद आप को जानकारी नही हैं की आप के कारन ही आज झारखण्ड मैं पत्रकारों का वेतन सम्मानजनक नही हो पाया हैं आरे यारो अपना न सही अपने साथ काम करनेवाले उन पत्रकार भयो का kyal रखे

टिप्पणियाँ

आँखे खोलता आलेख आपके खूबसूरत ब्लॉग पर सैर कर आनंद हुआ आपका ब्लॉग जगत में स्वागत है निरंतरता बनाए रखे
मेरे ब्लॉग पर पधार कर व्यंग कविताओं का आनंद लें
मेरी नई रचना दिल की बीमारी पढने आप सादर आमंत्रित हैं
लोकेश Lokesh ने कहा…
हिंदी ब्लॉग जगत में आपका स्वागत है
prakhar ने कहा…
AAPNE MERA BLOG PADA ISKE LIYE DANYBAD

लोकप्रिय पोस्ट