एक एसपी---४ साल


२५ फेरबरी की रात का ८ बज रहे होंगे सराइकेला का एक सभा घर जिला के सभी प्रकार के लोग समाज सेवी से लेकर पुलिस आधिकारी ,पत्रकार तक लोग मोजूद स्टेज पर जिला के सरे आधिकारी भी मोजूद और बीच मैं एसपी लक्ष्मन प्रसाद सिंह मोजूद !कार्यकर्म था विदाई समाहरोह एसपी लक्ष्मन प्रसाद सिंह का !और नए एसपी साहब पदभार ग्रहण का !उस कार्यकर्म मुझे एक पल लगा की सायद फिर कभी इस तरह का एसपी इस जिला को मिले !४ सालो मैं जो इनका काम था सायद ही कोई एसपी इतना किसी जिला के लिए करे !सराइकेला जिला की भोगोलिक इस्थिति जो हैं यहाँ के लोग ही जानते होंगे !३ -३ लोक सभा इस जिला मैं परता हैं इस जिला मैं और ३-३ विधान सभा इस जिला के प्रतिनिदिताओ करता हैं और तो और तीनो विधान सभा के बिधायक राज्य के लिए काफी महत्पूर्ण उस परिस्त्थिति मैं नीर विवाद ४ साल रहना ये आपने आप मैं काफी मह्तोपूर्ण !सायद ही इस जिला मैं कोई एसपी आब आकर इस जिला मैं ४ सल् रहे !सबसे बरी बात इन मैं ये थी की कोई भी कम को ये छोटा नही समझ ते थेबारे से बारे कम को चुटकी मैं कर लेट थे !सराइकेला को जो इन्होनें जो दिया सायद ही कोई फिर दे ?ग्रामीण इलाको मैं जा कर ग्रामीणों के साथ बैठ कर खाना काना और कम्बल देना और जिस का कोई प्रोब्लम हो स का तुरंत इलाज करा देना सायद ही कोई एसपी होगा जो इस प्रकार का कम करेगा !

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट